Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Myth Or Truth: जानिए सेक्स से जुडी कुछ गलतफहमियों का सच

18+ डेस्क|

सेक्स को लेकर इंटरनेट पर जितनी ज्यादा जानकारी मौजूद है उससे कहीं ज्यादा गलतफहमियां और मिथक मौजूद हैं। जानकारी के अभाव में कई बार हम उन गलत और झूठी बातों को भी सच मान लेते हैं जिससे आपके साथ-साथ आपके सेक्स पार्टनर को भी नुकसान हो सकता है। आईये आपको बताते है ऐसी गलतफहमियों का सच क्या है…

मिथक: सेक्स में हमेशा ऑर्गैज्म होता है

सत्य: इस बात में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। आपको बता दें कि सिर्फ सेक्स नहीं बल्कि इससे जुड़ी और भी कई चीजे हैं जो आपको बेहतरीन ऑर्गैज्म हासिल करने में मदद कर सकती हैं। और ऐसा बिलकुल नहीं है कि हर बार जब आप सेक्स करेंगे तो आपको ऑर्गैज्म महसूस होगा ही। बहुत सी महिलाओं को ऑर्गैज्म तक पहुंचने के लिए क्लिटरल स्टिम्यूलेशन की जरूरत होती है। वे सिर्फ इंटरकोर्स से ऑर्गैज्म हासिल नहीं कर पातीं।

मिथक: कॉन्ट्रैसेप्शन का अच्छा तरीका है पुलआउट मेथड

सत्य: कॉन्डम के बिना सेक्स करना भले ही फन और मस्ती से भरा एक्सपीरियंस महसूस हो लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। पुलआउट मेथड, कॉन्ट्रैसेप्शन का तरीका नहीं है। आपको अपने पार्टनर पर कितना ही भरोसा क्यों न हो कि वह समय पर पुलआउट कर लेगा, प्रोटेक्शन के तौर पर कॉन्डम का इस्तेमाल करना ही सही रहता है। भले ही आपने इस मेथड का इस्तेमाल कर कई बार प्रेग्नेंसी को रोक लिया हो लेकिन इसे कॉन्ट्रैसेप्शन की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

मिथक: पीरियड्स में सेक्स करने से नहीं होते प्रेग्नेंट

सत्य: यह बात भी पूरी तरह से गलत है। ज्यादातर लोगों को यह गलतफहमी होती है कि चूंकि उनकी पार्टनर का पीरियड्स चल रहा है तो वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकती लिहाजा बिना प्रोटेक्शन यूज किए सेक्स कर लेना चाहिए। लेकिन ऐसा करने से न सिर्फ प्रेग्नेंसी की आशंका रहती है बल्कि सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (sti) फैलने का भी खतरा रहता है।

मिथक: सेक्स हमेशा अच्छा होता है और समय के साथ फ्रीक्वेंसी बढ़ती है

सत्य: यह भी एक गलत धारणा है कि अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप हैं तो आप हमेशा ही पार्टनर संग सेक्स करेंगे और आपका सेक्शुअल एक्सपीरियंस हमेशा ही बेहतरीन होगा। आपका रिश्ता सफल रहे इसके लिए बेहद जरूरी है कि दोनों पार्टनर रिश्ते को सफल और हेल्दी बनाने की कोशिश करें। सेक्स, किसी भी रिश्ते का छोटा सा हिस्सा है।