Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे प्ले ऑफ मुकाबले यानी एलिमिनेटर मैच में केएल राहुल ने उपलब्धि हासिल की

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 25 मई को एक ऐसी लड़ाई लड़ने की कोशिश की जहां उनको जीत नहीं मिल पाई। शुरुआत में काफी धीमा खेल दिखाने वाले राहुल अंतिम ओवरों तक आते-आते गियर चेंज कर चुके थे लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने डेथ ओवर में बढ़िया प्रदर्शन किया और एलएसजी की टीम आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार गई। लखनऊ इसके साथ ही प्रतियोगिता से भी बाहर हो गई। राहुल ने 58 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 4 सीजन में 600 प्लस का स्कोर किया है।

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे प्ले ऑफ मुकाबले यानी एलिमिनेटर मैच में केएल राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की। आईपीएल के 2022 सीजन में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ओपनिंग करते हुए 15 मुकाबलों में 661 रन बना चुका है। इन्होंने 2021 सीजन में 13 मैच खेलकर 626 रन बनाए थे। राहुल ने इससे पहले 2020 सीजन में 14 मैच खेलकर 670 रन बनाए थे और 2018 सीजन में 659 रन बनाने में कामयाब रहे थे। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने तीन अलग-अलग सीजन के दौरान आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेल ने यह 600 रन सीजन 2011, 12 और 13 में बनाए थे और उस समय वे आरसीबी के हिस्से हुआ करते थे। आज क्रिस गेल आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं। डेविड वॉर्नर ने 2016 से 2019 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान रहते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।