Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Article 370 हटने से कश्मीरियों को मिलेगा लाभ : मायावती

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को खत्म करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी बसपा का भी साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को मिल गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे कश्मीरियों के हित में बताया है। उन्‍होंने लिखा कि इससे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बौद्ध अनुयायियों को ख़ुशी मिली है।

मायावती ने आर्टिकल 370 से संबंधित दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ‘संविधान की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 और 35A को हटाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिल सकेगा।’

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा, ‘इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर से लेह-लद्दाख को अलग से केंद्रशासित क्षेत्र घोषित किए जाने से ख़ासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है। बीएसपी इसका भी स्वागत करती है। इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डॉक्‍टर भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयायी काफी खुश हैं।’