Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बीएड पास के लिये टीचर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप स्नातक है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो डायरेक्टरेट ऑफ़ एलेमेंट्री एजुकेशन असम ने लोअर प्राइमरी अध्यापकों के लिये 5393 पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार के पास बीएड डिग्री होनी आवश्यक है. आप इन पदों के लिेये आवेदन 19अप्रैल 2018तक कर सकते हैं.

लोअर प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, असम सरकार को विभाग ने असिस्टंट टीचर(2068पद), साइंस टीचर(299 पद),हिंदी टीचर(1285 डाक),अरबी टीचर(154 पद),असमिया भाषा टीचर(292 पद),मणिपुरी भाषा टीचर (22 पद) के लिए भर्तियां निकाली है.

शैक्षिक योग्यता

आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से बीए, बीएससी या बीएड की डिग्री होनी चाहिए. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18से 28वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग व ओबीसी वर्ग के आवेदक 250रुपये और एससी/एसटी वर्ग के लिये 150रुपये. चयन प्रकिया का आधार लिखित परीक्षा और दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्‍कार/समूह चर्चा होगा.इच्छुक उम्मीदवार 19अप्रैल, 2018 से पहले अपना आवेदन पूरा कर लें.अभ्यर्थियों के चयन के बाद मासिक वेतन 14000-49000/प्रतिमाह होगा.