Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जामुन हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को रखता है दूर , जानिए और कौन सी बीमारी में लाभदायक है

जामुन गर्मियों का एक लजीज फल है जो सेहत के लिए भी कई मायनों में अच्छा है। जामुन खाने पर अक्सर बचपन की यादें तरोताजा हो जाती हैं जैसे वो दिन जब हम जामुन से जीभ बैंगनी करके घूमते थे. लेकिन, जामुन के जो फायदे बचपन में नजर नहीं आते थे वो अब समझ आने लगे हैं, पुरुषों के लिए खासतौर पर जामुन खाने के कई फायदे होते हैं, यह ना सिर्फ पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है बल्कि स्किन पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिलता है। आइए जानें, पुरुषों की सेहत के लिए जामुन खाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

मसूड़ें से खून निकलने  की दिक्कत को दूर करने के लिए जामुन चूसना अच्छा होता है। जामुन में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकते हैं,आप चाहें तो जामुन के पत्तों को पीसकर दांत साफ करने का पाउडर भी बना सकते हैं। जामुन में पौटेशियम अच्छीखासी मात्रा में होता है जिस चलते यह हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को दूर रखता है, जो पुरुष ब्लड प्रेशर  से परेशान रहते हैं वे जामुन का सेवन कर सकते हैं। जामुन पिंपल्स, झुर्रियों और फोड़े-फुंसियों  को त्वचा से दूर रखता है। पुरुष अक्सर अपने स्किन केयर को गंभीरता से नहीं लेते, ऐसे में जामुन खाना एक अच्छा चुनाव है। जामुन में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है जो स्किन को निखारने में मदद करता है।