Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IRDAI ने कोरोना मरीजों को दी बड़ी राहत, अब टेलीमेडिसिन भी होगा हेल्थ इंश्योरेंस में कवर

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कोविड-19 के मरीजों को बड़ी राहत दी है। इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे मेडिकल इंश्योरेंस की पॉलिसी में टेलीमेडिसीन को भी कवर करें। टेलीमेडिसीन का मतलब यह है कि मरीज को घर बैठे ही डॉक्टर फोन से या व्हाट्सऐप या अन्य किसी ऑनलाइन तरीके से अपना परामर्श प्रदान करें।

बता दें कि इरडा के निर्देश के मुताबिक ही कोरोना के इलाज को हेल्थ बीमा कवर में शामिल किया गया है। अब इसमें टेलीमेडिसीन को शामिल करने से मरीजों को और राहत मिलेगी। कोरोना के दौर में यह और भी जरूरी हो गई है, क्योंकि अब ज्यादातर डॉक्टर ऑनलाइन या फोन कॉल से सेवा देना चाह रहे हैं और इसके लिए चार्ज भी पेटीएम या अन्य तरीके से करते हैं।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने टेलीमेडिसीन को ‘हेल्थकेयर सर्विस की डि​लिवरी में शामिल किया है जिसमें सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल सूचना और संवाद की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों और समुदायों के हित में काम करते हैं।’

इरडा ने कहा है, ‘बीमा कंपनियों को यह सलाह दी जाती है कि वे टेलीमेडिसीन को कवर करें जिसमें​ पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट के नियम और शर्तों के अनुरूप किसी मेडिकल प्रैक्टिशनर प्रैक्टिशनर से परामर्श की इजाजत हो। टेलीमेडिसीन को इजाजत देने का प्रावधान क्लेम सेटलमेंट का हिस्सा होना चाहिए और इसे अलग से भरने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।’