Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IQOO 3 5G से REALME X50 PRO 5G कितना है अलग…

दुनियाभर के स्मार्टफोन बाजार में 5G डिवाइसेज ने दस्तक देना प्रांरभ कर दी है. हाल ही में Realme ने भारत का पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G लॉन्च किया है. वहीं अब Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने भी 5G मार्केट में एंट्री करते हुए अपना पहला 5G स्मार्टफोन iQOO 3 भारत में लॉन्च कर दिया है.

दोनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी. जहां iQOO 3 गेमिंग लवर्स के लिए मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड जैसे दिए गए हैं, वहीं Realme X50 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है. आइए जानते है फीचर के आधार पर तुलना … 

Realme X50 Pro 5G

अगर बात करें कीमत की तो iQOO 3 को भारत में 4G और 5G दो मॉडल में लॉन्च किया गया है. फोन के 5G मॉडल की कीमत Rs 44,990 है और इसमें 12GB + 256GB स्टोरेज मौजूद है. यह स्मार्टफोन 4 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं Realme X50 Pro 5G की तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 37,999, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 39,999 और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत Rs 44,999 है. कीमत में मामले में दोनों फोन एक समान हैं.

वही बात करें फीचर की तो iQOO 3 को Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. फोन में मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर दिए गए हैं जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स को शानदार परफॉर्मंस प्रदान करते हैं. फोन में  6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है.

इसके अलावा Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन भी Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ड्यूल SIM ड्यूल स्टैंड बाई फीचर की सुविधा दी गई है. इसमें 6.44 इंच का ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत दिया गया है.