Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शहीदों को भुलाने की बजाय सामाजिक कार्यों को दें बढ़ावा: डा. सेवा सिंह: शहीद निशान सिंह की स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर

सिरसा।((सतीश बंसल ) मानवाधिकार परिषद हरियाणा एनजीओ, सलाम खाकी व कान्वर्ज डॉयच स्टूडियम जर्मन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में शहीद निशान सिंह व समाजसेवी हरप्रीत पाल शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में निशान सिंह के पिता डा. सेवा सिंह, स्व. हरप्रीत पाल की माता शमिंद्र कौर, डीएसपी साधुराम बिश्नोई, सिटी थाना प्रभारी बनवारी लाल, ट्रेफिक इंचार्ज बहादुर सिंह, महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह, डा. अश्वनी शर्मा, भाई मग्घर सिंह, सलाह के प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सैनी ने शिरकत की। इस मौके पर डा. सेवा सिंह ने कहा कि शहीदों की शहीदात की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हंै। उन्हें भुलाने की बताय उनकी याद में सामाजिक कार्य किए जाएं।

ताकि युवा वर्ग उनके बताए मार्ग पर चलकर देश सेवा में अपने आप को समर्पित कर सके। शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी की टीम पहुंची और 77 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपने रक्त की आहूति डाली। कार्यक्रम के अंत में सभी मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी, मनीष वर्मा, चंद्रदीप कंबोज, समाजसेवी रणजीत संह टक्कर, विक्रम गुडियाखेड़ा, एएसआई प्रमोद राणा, डा. सुमित सैनी, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, संदीप कुमार, अनिल कमार, प्रदीप बैनीवाल, साहिल कंबोज, हरदीप कंबोज, मुकेश, महिर कुमार उपस्थित थे।