Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत-अमेरिका मिलकर आतंकवाद से निपटेंगे : ट्रंप

 

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। दुनिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम में ही ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां करीब एक लाख लोग उन्हें सुनने पहुंचे।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘भारत और अमेरिका, दोनों ही आतंकवाद से पीड़ित हैं। कट्टर इस्लामी आतंकवाद से निपटने में भारत-अमेरिका हमेशा साथ रहेंगे। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खात्मे के लिए एक साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आतंकवाद की विचारधारा से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेरी सरकार सकारात्मक रूप से पाकिस्तान के साथ आतंकियों और आतंकी संगठनों, जो बॉर्डर से ऑपरेट होते हैं, के खात्मे को लेकर काम कर रही है। मैं पाकिस्तान के समक्ष उसकी धरती से आतंकवाद के संचालित होने का मुद्दा भी उठाऊंगा।’

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी लिया नाम

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी नाम लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सोमवार को हिंदी में दो ट्वीट भी किए। भारत पहुंचने से पहले अपने पहले ट्वीट में ट्रंप लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’ एक अन्य ट्वीट में ‘नमस्ते ट्रंप’ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं। अमेरिका भारत को प्रेम करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे।’