Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत ने पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया

 

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित फायरिंग रेंज से मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल सिस्टम का तीसरा सफल परीक्षण है, जिसे तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के लिए सेना की जरूरत के लिए विकसित किया जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी है।

डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन, मैन पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया। मिसाइल ने टॉप अटैक मोड में टारमेट को हिट किया और इसे सटीक रूप से नष्ट कर दिया। मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हुए। मैन पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल के सफल परीक्षण की यह तीसरी श्रृंखला है।

गौरतलब है कि इससे पहले पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीसरी पीढ़ी के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का सफल परीक्षण किया था। नाग को भी डीआरडीओ ने विकसित किया है।