Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठी सैनिकों के शव ले जाने का रखा प्रस्ताव, पाकिस्तान नहीं दे रहा कोई प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। भारतीय जवानों द्वारा मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठी सैनिकों का शव वापस पाकिस्तानी सेना को भेजने के लिए भारत ने प्रस्ताव रखा है। इनको जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ करने के प्रयास के दौरान मारे गया था। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, “पाकिस्तानी सेना को सफेद झंडा लेकर आने और भारतीय सीमा में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के शव उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए  प्रस्ताव रखा गया है।”

सूत्रों के मुताबिक, इस मद्दे पर पाकिस्तान ने अभी इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह घटना 31 जुलाई और एक अगस्त की रात में केरन सेक्टर की है जब पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन की एक टीम (बैट) ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। कहा कि पांच से सात आतंकवादी और संभवत: एसएसजी कर्मी मारे गए थे। चार शव नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अभी भी खुले में पड़े हैं।

पिछले एक सप्ताह में राज्य में एलओसी पर अशांति फैलाने के लिए संघर्ष विराम के उल्लंघन के साथ-साथ घुसपैठ और बैट की कोशिशों के मामले बढ़ गए हैं। इन घटनाओं के बाद अमरनाथ यात्रा को दो सप्ताह पहले ही रोक दिया गया और श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को घाटी से जाने का निर्देश दिया गया है।