Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कल लखनऊ के सिंगार नगर में अवध ब्लड बैंक एवं कॉम्पोनेन्ट सेन्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया

लखनऊ: अवध चौराहा पर स्थित अवध मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ब्लड बैंक और कंपोनेंट सेंटर की शुरुआत की । इस का उद्घाटन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया श्री पाठक ने वहां पर मौजूद पुष्कर राज जोत वाणी व अमित बानी को प्रथम डोनर के रूप में सम्मानित किया अस्पताल के प्रबंधक सत्येंद्र वनवानी ने उनको पूरे ब्लड बैंक का भ्रमण कराया तथा खून लेने से प्रोसेस होने तक पूरी प्रक्रिया भी बताई और संयुक्ता भाटिया ने बताया कि अवध हॉस्पिटल दिन प्रतिदिन अपने को सुसज्जित कर रहा है। सत्येंद्र भवनानी को बताया इस मौके पर मोहनदास घानी, अतुल राजपाल, संजय जिंदल ,अनिल गट्टानी ,हरिश खत्री, अशोक मोतियानी ,इंद्रनारंग सतराम चंदवानी एन एन गुप्ता नानकराम ,घनश्यामदास, मनीष , बीना खुराना ,श्याम कृष्णानी व सतीश आडवाणी उपस्थित रहे प्रथम दिन रक्तदान करने वालों में प्रदीप कुमार ,मनीष, अनूप ,संतोष, मनु बाजपाई ,दीपक शुक्ला, अनुग्रह अग्रवाल, चंदन मिश्रा रहे जिन को स्मृति चिन्ह देकर प्रबंधक डॉ विनीत अग्रवाल ने सम्मानित किया

पिछले एक दशक में यहां पर एक छत के नीचे सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है पूरे शहर में ऐसा आधुनिक अत्याधुनिक ब्लड बैंक नहीं है शिव शांति आश्रम के फकीर साई हरीश लाल ने आशीर्वाद दिया तथा गरीब व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सत्येंद्र भवनानी को बताया ।