Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भीष्ण गर्मी में भाविप द्वारा पक्षियों हेतु रखे गए सिकोरे

सिरसा 11 मई -।(।(सतीश बंसल ) भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा आज शाखा प्रधान सुरेन्द्र बांसल की अध्यक्षता में कंगनपुर रोड स्थित चौ० देवीलाल चिल्ड्रन पार्क में भीष्ण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए 40 सिकोरे रखे गए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन में भी परिषद के सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए सीकोरे रखे गए ताकि गर्मी में पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें।

यह जानकारी देते हुए परिषद् के उपाध्यक्ष संस्कार विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया परिषद द्वारा यह प्रकल्प नियमित रूप से बरनाला रोड, भगत सिंह स्टेडियम के पास स्थित चौ० देवीलाल पार्क में भी चार वर्षों से चलाया जा रहा है जिसकी नियमित देख-रेख का काम संस्था के जिला प्रधान अशोक गुप्ता द्वारा बखूबी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के दौरान पार्क में घूम रहे व्यक्तियों ने अपनी ओर से सहायता की और परिषद् द्वारा किए जाने वाले कार्यों का प्रशंसा की। परिषद् द्वारा पहले भी पार्क में सफाई अभियान तथा कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी फ्लेक्स आदि लगाकर सावधान किया जाता रहा है तथा समय-समय पर सिरसा के पार्कों में सफाई अभियान चलाया जाता है और जगह-जगह मेडिकल कैम्प लगाए जाते हैं। आज के कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, स्वच्छता अभियान के प्रांतीय संंयोजक हरबंस नारंग, प्रकल्प प्रमुख भगवान दास बंसल, सुन्दरपाल ग्रोवर, मित्रसेन गर्ग, विनोद गर्ग, सुरेन्द्र जोशी, नीलकमल सिंगला, सूर्य शर्मा, विश्व बन्धु, कुलवन्त राय, चन्द्रपाल योगी, प्रेम शर्मा, बिहारी लाल बंसल, राहुल शर्मा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।