Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तिमाही समीक्षा बैठक में बंैक अधिकारियों ने प्रस्तुत किया लेखा जोखा मुख्यमंत्री अंत्योदय ऋण एवं अन्य आवेदनों को सकारात्मक दृष्टिकोण से लें: उपायुक्त

सिरसा। ।।।।(सतीश बंसल ) लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों की जिला स्तरीय बैंक समीक्षा बैठक की तिमाही मीटिंग उपायुक्त अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में बैंकों के प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला उपायुक्त ने जिन बैंकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं था, उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए निर्देश दिए। खासकर उन्होंने निजी बैंकों को चेताया कि आपके बैंक द्वारा छोटे लोन धारकों को लोन देने में की जा रही लेटलतीफी के कारण आपका प्रदर्शन बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय ऋण एवं अन्य आवेदनों को सकारात्मक दृष्टिकोण से लें, जिससे गरीब लोगों का उत्थान हो सके। उन्होंने खासतौर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय स्कीम पर जोर देते हुए कहा कि इन आवेदनों को अधिक से अधिक स्वीकार करें। किसी कंडीशन के अभाव में इन आवेदनों को अस्वीकार न किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत लगाए गए शिविरों में प्राप्त ऋण आवेदनों का शीघ्र से शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। मुख्य अग्रणी बैंक अधिकारी सुनील कुकरेजा ने बताया कि कुल प्राथमिक सैक्टर में प्राप्ति 80 प्रतिशत हुई, जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 40 प्रतिशत था। वहीं कृषि ऋण में 59 प्रतिशत प्राप्ति हुई, जिसका राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत था।

भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ से आए एजीएम लोकेश बहल ने भी आरबीआई के दिशा निर्देशों का उल्लेख किया और बैंकिंंग के नवीन पहलुओं बारे जानकारी दी। उन्होंने डिजीटल बैंकिंग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने का आह्वान किया। पंजाब नैशनल बैंक मंडल प्रमुख सिरसा सतपाल मेहता ने बैंक की उपलब्धियों बारे बताया। डीडीएम नाबार्ड स्वरदीप सिंह ने कहा कि जिन बैंक शाखाओं के पास नाबार्ड स्कीम से संबंधित ऋण आवेदन पेंडिंग पड़े हैं, उनका निर्धारित समय में निपटान कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। डीएसपी साधुराम ने बैंक अधिकारियों को सुरक्षा नियमों का पुख्ता तरीके से पालन करनेके निर्देश दिए। इस मौके पर सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।