Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोस्ट अवेटेड Hyundai Creta फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास

भारतीय कार बाजार में हुंडई की फेसलिस्ट क्रेटा ने आज दस्तक दे दी है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 9.43 लाख से 15.03 लाख रुपए के बीच है. क्रेटा के नए संस्करण में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6- वे पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और बिना तार के फोन चार्जर समेत अन्य सुविधाएं दी गई हैं.

फेसलिस्ट क्रेटा के फीचर्स

फेसलिफ्ट में क्रोम ट्रिम हेक्सागोनल ग्रिल, नया बंपर, नई फॉग लैंप, 17-इंच डुअल टोन एलॉय व्हील, नया रियर बंपर और रिफ्रेश टेल लैंप लगाया गया है. इस बार 2018 Hyundai Creta में सनरूफ भी दिया गया है. कार के टॉप-एंड SX (O) ट्रिम में आपको सनरूफ भी मिलेगा.

इसके अलावा कार में नई सीट अपहोल्सट्री, एबीएस, ईबीडी, ISOFIC चाइल्ड सीट एंकर, स्टैटिक बेंडिक लाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

फेसलिफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. कार में एक 1.4-लीटर डीज़ल, 1.6-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.