Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

GST को लेकर राहुल का जेटली पर तंज- आप किसी से कम नहीं, आपकी दवा में दम नहीं

गुजरात चुनाव को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर तंज कसा है। राहुल ने जेटली पर निशाना साधते हुए कहा, ‘डॉ. जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है। राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं।’
इससे पहले भी राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर कई तंज कसे हैं। उन्होंने गुजरात दौरे के पहले दिन ही जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार और जीएसटी पर निशाना साधा था। 

राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर कांग्रेस के जीएसटी को जेनुइन सिंपल टैक्स बताया वहीं बीजेपी के जीएसटी का मतलब गब्बर सिंह टैक्स यानी ये कमाई मुझे दे दे लिखा है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का मकसद टैक्स सिस्टम को जेनुइन सिंपल टैक्स बनाना था वहीं मोदी सरकार टैक्स रिफॉर्म कर आम जनता के पैसे को हड़प लेने में जुटी है।