Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पड़ोसी देशों में आर्थिक संकट-अवसर व खतरें‘ विषय पर सामूहिक चर्चा

सिरसा 21 अप्रैल ((सतीश बंसल ) सी.एम.के. कन्या महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘पड़ोसी देशों में आर्थिक संकट-अवसर व खतरें‘ विषय पर सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। यह आयोजन विभागाध्यक्षा श्रीमती बबीता मल्होत्रा व सह-प्रवक्ताओं डॉ॰ सीमा, श्रीमती शालू मेहता व श्रीमती स्वस्ति के संचालन में हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ॰ नीना चुघ ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्राओं को अपनी प्रतिभा व वाक्पटुता दिखाने का अवसर देती है, साथ ही एक प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक समय-प्रबंधन व व्यावहारिक कौशल भी सिखाती हैं। इस प्रतियोगिता में एम.ए. प्रथम वर्ष (अर्थशास्त्र) की छात्रा अनामिका प्रथम, बी.ए. तृतीय वर्ष की प्रभवीर द्वितीय व एम.ए. प्रथम वर्ष (अर्थशास्त्र) की कोमल तृतीय स्थान पर रही एवं जसवंत बी.ए. तृतीय वर्ष व पूजा एम.ए. द्वितीय वर्ष (राजनीति शास्त्र) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।