Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गरीब बेटियो को शादी के लिए एक लाख रुपए का अनुदान देगी उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तरप्रदेश : योगी सरकार मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना में गरीब बेटी के विवाह पर 51 हजार रुपये के बजाए अब एक लाख रुपये खर्च करेगी। इस श्रेणी के तहत सभी वर्गों और समुदायों के गरीबी की रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजित करवाए जाते हैं। उसके लिए योगी सरकार की तरफ से

समाज कल्याण विभाग ने इस योजना को सौ दिनों की कार्ययोजना में शामिल कर अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने भी गरीब बेटियों की शादी की अनुदान राशि 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय के अफसरों ने बताया कि अगर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की शादी अनुदान राशि 20 हजार से बढ़कर 50 हजार की जाती है। बेटी के खाते में 35 हजार रुपये से बढ़ा कर 70 हजार रुपये विवाह में उपहार। तथा गृहस्थी का सामान 10 हजार रुपये से बढ़ा कर 20 हजार रुपये और विवाह का आयोजन 06 हजार रुपये से बढ़ा कर 10 हजार रुपये किए गए हैं