Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देसी कपास की बिजाई पर मिलेगा तीन हजार रुपये का अनुदान

सिरसा, 07 अप्रैल।(सतीश बंसल )
कृषि विभाग द्वारा देसी कपास की बिजाई करने वाले किसानों को तीन हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि सरकार ने फसल विविधीकरण की दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए देसी कपास की बिजाई करने पर तीन हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन देने की पहल की है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से किसानों को यह अनुदान राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को अपने खेत का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है

पंजीकरण के लिए विभाग ने 25 अप्रैल से 31 मई तक का समय निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि देसी कपास की बिजाई करने से कीटों से होने वाला नुकसान भी फसल में कम होगा और यह किसानों को अच्छा मुनाफा प्रदान करेगी। उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण 25 अप्रैल से 31 मई तक पंजीकरण अवश्य करवाएं।