Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फादर्स डे पर Google ने बनाया खास Doodle

भारत में आज फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। कई देशों में इसे अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन भारत में फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस मौके को और खास बनाने के लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी खास डूडल के जरिए ‘हैप्पी फादर्स डे’ विश किया। गूगल ने लिखा, “चाहे वे पास हों या दूर, आज के इंटरैक्टिव, डिजिटल कार्ड-मेकर डूडल में पिताजी को अपने दिल से कला का एक छोटा सा नमूना बनाएं। हैप्पी फादर्स डे!” हैप्पी फादर्स डे मुख्य बातें 19 जून को इस बार फादर्स डे मनाया जा रहा है। जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है । इस मौके पर आप इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते हैं। हमारे जीवन में माता पिता का स्थान सर्वोपरि होता है। जिस प्रकार मदर्स डे मनाया जाता है उसी प्रकार पिता के प्यार को समर्पित फादर्स डे यानि पिता दिवस भी मनाया जाता है। जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है और इस बार यानी 2022 में यह आज यानी 19 जून को मनाया जा रहा है। आप पिता को बधाई संदेश देने के लिए इन तस्वीरों के अलावा इन बधाई संदेशों को भेजने का भी विकल्प चुन सकते है। इस मौके पर आप इन संदेशों और तस्वीरों को भेजकर भेज सकते हैं।

हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आंखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
Happy Father’s Day 2022