Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Gmail पर डाउनलोड करने से पहले चला कर देखें वीडियो फाइल

gmail_58ccfcfa0f682Gmail आपकी ट्रूस्टफुल ईमेल साइट है, Gmail ने कुछ ही दिनों पहले अपने अटैचमेंट फाइल का साइज बड़ा कर 50 mb रख दिया है, जिससे आप जब चाहे किसी को भी ईमेल करने के लिए 50 mb तक की फाइल अटैच्ड कर सकते है साथ ही साथ, बड़ी डाटा वाली फाइल के ट्रांसफर के लिए आप गूगल के क्लाउड सर्विस , गूगल ड्राइव का प्रयोग कर सकते है, 

अब Gmail का एक नया फीचर आया है जिससे आप किसी भी विडियो को डाउनलोड करने से पहले स्ट्रीम करके देख सकते है, इसी के साथ साथ डाउनलोड करने से पहले आप विडियो की जानकारी ले सकते है, चाहे तो देखने के बाद आप फैसला कर सकते है कि विडियो को डाउनलोड करे कि नहीं.

ये नया फीचर आपके PC या लैपटॉप के स्पेस को बचाने में काफी कारगर साबित होगा, अभी यह फीचर केवल डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए लांच हुआ है, आने वाले समय में शायद आप इसको स्मार्टफोन में भी देख पाये.gmail  विडियो अटैचमेंट के में आपको विडियो के ही किसी एक फ्रेम के थम्बलीन इमेज के साथ एक विडियो फाइल नज़र आएगी, जब आप इस पर डबल  क्लिक करेगे तो आपके सामने एक यूट्यूब प्लेयर निकल के आएगा,जिसमे नार्मल क्वालिटी में स्ट्रीमिंग स्टार्ट होगी, इस प्लेयर में आप सेटिंग के माध्यम से प्लेबैक,स्पीड एडजस्ट बैलन्स भी कर सकते है,  

पहले आपको Gmail में विडियो फाइल देखने के लिए उसको डाउनलोड करना पड़ता था पर,Gmail के ब्लॉग अपडेट के साथ आपको अब अटैचमेंट वाले फाइल पर नज़र आ रहे थम्बलीन को क्लिक करेगे, यूट्यूब प्लेयर के साथ विडियो ओपन होगा थोड़ा देखने के बाद आप निर्णय ले सकते है, अगर आप चाहे तो विडियो डाउनलोड करे अथवा नहीं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published.