Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर दें नशा बेचने वालों की सूचना: सतबीर सिंह खैरपुर सरकारी स्कूल व आरके स्कूल में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिरसा। -((सतीश बंसल ) एडीजीपी श्रीकांत जाधव के कुशल मार्गदर्शन, दिशा निर्देशों व दूरदर्शी सोच के अंतर्गत कार्य करते हुए एसीबी टीम सिरसा और प्रयास संस्था के सहयोग से सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर व आरके सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीबी टीम की तरफ से एएसआई सतबीर सिंह व कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो सकता है, इसलिए प्रयास करें कि जहां तक हो सके नशे से दूर रहें। खासकर चिट्टे जैसे नशे से न केवल स्वयं दूर रहें, बल्कि अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करें। उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी किए गए।

टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर नशे का व्यापार करने वाले लोगों व नशा छोडऩे वाले लोगों की सूचना देने को कहा। उन्होंने कहा कि नशा छोडऩे वाले लोगों का संस्था की ओर से पूरा उपचार करवाया जाएगा और उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ ग्रहण करवाई गई। इस मौके पर सिरसा प्रयास संस्था के जिलाध्यक्ष तरुण भाटी, विजय मेहता, चिमनलाल भारती, रविंद्र सैनी, विक्रम गुडियाखेड़ा, खैरपुर स्कूल से डीईईओ आत्मप्रकाश मेहरा, प्रिंसीपल कुलदीप कौर, दयाराम, सीमारानी, डीपी मलिक व आरके स्कूल से पिं्रसीपल अंशु अरोड़ा, सुमित सिंह, विजय कुमार, नरेश कुमार, आशीष शर्मा, अमित कंबोज, सुनीता रानी, पिंकी रानी सहित अन्य उपस्थित थे।