Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को लोगों तक पहुंचाने में जुटे गब्बर

 

 

रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से खुद को जोड़कर लोगों तक उनका संदेश पहुंचा रहे हैं युवा गब्बर सिंह। पेशे से चित्रकार गब्बर इस अनूठी पहल की शुरुआत अपने ही तिलकोत्सव से करने जा रहे हैं।

जिले के लालगंज के चांदा गांव निवासी गब्बर का तिलक कार्यक्रम 20 नवम्बर को है। इसी कार्यक्रम से गब्बर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक अभियान छेड़ने जा रहे हैं जिसमें वह लोगों से पुराने कपड़े के बदले पूरी तरह मुफ्त झोला सिलकर देने का वादा कर रहे हैं। इसके लिए वह बाकायदा पर्चे और पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं। इस काम में उनकी मां आरती और बहन करिश्मा भी पूरी तरह उनके साथ हैं। इस अभियान के शुभारंभ के लिये उन्होंने अपने तिलक कार्यक्रम को चुना है जहां वह मेहमानों को भी अपने इस प्रयास से परिचित कराएंगे। तिलक के कार्ड पर भी स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के स्लोगन छपवाए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित गब्बर का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी काम नहीं है, इसके लिए सभी को अपनी भागीदारी करनी पड़ेगी। उनका कहना है कि वह लोगों से पुराने कपड़े लेकर उन्हें सिलवाकर मुफ्त में झोला वितरित करेंगे जिसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा। सामाजिक कार्यों को लेकर सजग गब्बर ने पहले भी कई अन्य समाज सेवा के कार्यों में भागीदारी की है। चावल पर बनाई गई कलाकृतियों के कारण उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है।