Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली : सैंडल में छुपा रखी थी विदेशी मुद्रा, एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ा

 

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की टीम ने 12 लाख रुपए से भी ज्यादा मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। इसकी पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में हुई हैं।

आरोपित विस्तारा की उड़ान संख्या यूके-121 (एसटीडी-0815) से बैंकॉक जाने की फिराक में था। सीआईएसएफ की टीम ने बरामद मुद्रा के साथ आरोपित को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया, जो मामले में आगे की जांच कर रही है।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना बीती देर रात की है। आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मशीन द्वारा सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ एसआई विश्वास को उक्त आरोपित वसीम के हाथ में सैंडल संदिग्ध लगा। सैंडल की जांच करने पर पता चला कि आरोपित ने सैंडल के बीच में विदेशी मुद्रा छुपा रखी है। सैंडल से करीब 12 लाख विदेशी मुद्रा बरामद हुई। इसके बाद आरोपित को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया।