Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चारा घाटाला: लालू यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, जेल से भेजा जाएगा अस्पताल

रांची: बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले के अभियुक्त पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में आज सरेंडर कर दिया। हालांकि कोर्ट ने खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दे दी है। लालू को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा। उसके ठीक बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जहां वे डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे।

सरेंडर करने से पहले लालू ने कहा है कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि अब उनकी सेहत की जिम्मेदारी सरकार के हाथों है। उन्होंने अस्पताल में रहने की मांग संबंधी खबर पर कहा कि हमने ऐसी मांग कोई मांग नहीं की है, सरकार जहां चाहे हमें रखे।

दरअसल, लालू यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। उनकी तरफ से बीते दिनों रांची हाईकोर्ट में पेरोल बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए उन्होंने 30 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश दिया था।

कोर्ट ने पेरोल की मांग को ठुकराते हुए कहा था कि आवश्यक होने पर लालू का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज होगा। अदालत ने लालू को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष सरेंडर करने के निर्देश दिए थे।