Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी के छह मार्गों के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत

ग्रामीण लंबे समय से सड़कों को बनवाने की मांग कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का दिया था आश्वासन। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में प्रस्तावित मार्गों के निर्माण के लिए शासन की ओर से पांच करोड़ 19 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसमें प्रयागराज के तीन, कौशाम्बी के दो और प्रतापगढ़ का एक कार्य शामिल है। समय सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त कार्य कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। इस संबंध में शासन की ओर से पत्र भी जारी किया जा चुका है। बताया जाता है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से इन कार्यों को कराने के लिए बजट स्वीकृत कराई गई है।

मौर्य ने प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2022 तक कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है। कहा कि आवंटित धन का व्यय हर हाल में 31 मार्च तक कर लिाया जाए। कार्यों को पूरा कराने के बाद उसकी फोटो भी शासन को भेजी जाए।

रिपोर्ट प्रदीप विश्वकर्मा