Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कानपुर : छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को महिला सिपाही ने 33 सेकेंड में मारे 26 जूते, देखें वीडियो 

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र में स्कूल आती-जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करना एक मनचले को भारी पड़ गया। शोहदे को बिठूर थाने की एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाही ने सबक सिखाया।

बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के पास छात्राओं पर फब्तियां कस रहे एक मनचले को एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने पकड़ लिया। महिला सिपाही ने शोहदे पर जमकर जूते बरसाए। महिला सिपाही द्वारा शोहदे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें महिला सिपाही ने 33 सेकेंड में शोहदे को 26 जूते मारे। बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की।

बिठूर थाना कस्बे में एंटी रोमियो टीम मंगलवार को चेकिंग कर रही थी। टीम में शामिल महिला कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने इस दौरान एक शोहदे को स्कूल जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते करते हुए देखा। यह देख महिला कांस्टेबल चंचल ने शोहदे को पकड़ लिया और फिर छात्राओं व आने-जाने वाले लोगों के सामने ही बीच सड़क पर जूते से जमकर पीटा।

महिला कांस्टेबल ने कहा कि वह खुद एक बेटी है और जब छात्राओं के साथ शोहदे की हरकत होते देखी तो बर्दाश्त नहीं कर सकी, इसलिए उसे मौके पर ही पीट दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे असामाजिक लोगों को मौके पर ही दंडित करने से छात्राओं को आत्मशक्ति मिलेगी। बिठूर पुलिस ने शोहदे को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि एक शोहदे को गिरफ्तार करते हुए धारा 294 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

एसपी पश्चिम ने छात्राओं व महिलाओं से असामाजिक तत्वों के बारे में बिना किसी झिझक के पुलिस को सूचना व जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि हम उनके खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई करेंगे।