Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसान पराली का प्रबंधन कर करें अतिरिक्त कमाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता -पराली के उचित निपटान वाले किसान को मिलेंगे 1000 रुपये

सिरसा, 20 अक्टूबर।। (सतीश बंसल)

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के किसानों का आह्ïवान किया कि वे पराली का उचित प्रबंधन एवं निपटान करके
सरकार की स्कीम का लाभ उठाकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन
स्कीम के तहत पराली का  प्रबंधन करने वाले किसान को एक हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि
दी जाएगी। जिला के किसान इस स्कीम का लाभ उठाकर न केवल अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं, बल्कि पर्यावरण
सरंक्षण में सहयोगी भी बनेंगे।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत बेलर से बंडल/गांठ बनाने के साथ-साथ अन्य मशीनों
जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर,रिवर्सीबल एम बी प्लो,जीरो ड्रिल, रोटावेटर आदि की सहायता से धान अवशेषों को
मिटटी में मिलाने पर किसानों को अधिकतम 1000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने बताया
कि पराली की गांठों को बेचकर अतिरिक्त आमदनी होगी, वहीं पर्यावरण प्रदूषण में भी मुक्ति मिलेगी।
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के लाभ के लिए 31 दिसंबर तक करवाएं पंजीकरण :
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के लिए किसान 31 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणाडोटजीओवीडोटइन पर
पंजीकरण करवा दें। इसके साथ पंजीकरण के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा भी किया होना चाहिए।
सभी किस्मों के लिये यह स्कीम लागू है। किसान के लिये प्रोत्साहन राशि के लिए अधिकतम क्षेत्रफ ल की कोई
सीमा नही है।