Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Exclusively Amazon.in पर लॉन्च हुआ मोटो G5

नई दिल्लीः अगर आप अपना पुराना फोन बदल कर नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी इस सपने को पूरा करने के लिये एमेजन  लाया है एक नया आकर्षक एवं सुन्दर फोन मोटो  जी-5 ! यह फोन आज के इस वैज्ञानिक एवं आधुनिक युग में बढ़िया एवं सुन्दर फोन हैं!आइये हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं !

Moto-G5-1-580x395एमेजन  की फ़्लैश और अनेक तरह की सेल में आप पा सकते है ये फ़ोन बहुत ही आसान तरीके से!  अब आपको फ़ोन के आर्डर पर पैसे नही देने होंगे बल्कि उसकी डिलीवरी पर ही पैसे देने होंगे!

Read more
 स्पेसिफिकेशन:-

स्क्रीन साईज-इस फोन की स्क्रीन साईज 5.00 इंच है.  जो आपको देती है बेहतरीन स्क्रीन रिजाल्यूशन क्वालिटी . इसके साथ ही यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास से बनी हुई है जो आसानी से नही टूटती और न ही गिरने से क्रैक होती हैं. इसमें स्क्रेच भी नही आता.

रिजॉल्यूशन – मोटो  जी-5 की सबसे अच्छी क्वालिटी इसकी 1080×1920 रिजॉल्यूशन है. इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता हैं.
स्टोरेज-  मोटो जी 5 फोन की स्टोरेज 32जीबी हैं. इस फोन में 32जीबी स्टोरेज क्षमता होने के कारण हम काफी प्रोग्राम्स एवं अन्य कई डाटा को स्टोर कर सकते हैं. इस फोन में आफिस वर्क की फाईलों को आसानी से स्टोरेज किया जा सकता हैं.
प्रोसेसर- इस फोन का प्रोसेसर 2GHz Octa-core 1.4 GHz Cortex-A53 हैं . जिसकी सबसे बड़ी अच्छाई इसका प्रोसेसर हैं  जो आपको हाई स्पीड देता हैं.
रैम-        इस फोन का रैम 4जीबी का हैं जो इस फोन की सबसे अच्छी क्वालिटी को्र दर्शाता हैं इस फोन का रेम 4जीबी का होने के कारण इसका इस्तेमाल करने में हमें काफी सुविधा होती हैं एवं इसकी गति भी काफी तेज हैं.
रियर कैमरा- मोटो  जी-5 -13 MP का रियर कमरा बहुत ही उच्चतम क्वालिटी का हैं . इस फोन से ली गई फोटोज काफी साफ एवं सुन्दर दिखती हैं एवं इसके इस्तेमाल करने में हमें कोई दिक्कत नही होती .
फ्रंट कैमरा-   इस फोन की सबसे खास बात यह हैं कि इस फोन में फ्रंट कैमरा 5 MP हैं जिससे हम हर एगंल से फोटो या सेल्फी ले सकते हैं!इससे ली गई सेल्फी फोटो साफ एवं नेचुरल लगती हैं.
एंड्राइड  OS, v7.0 (Nougat) –     मोटो  जी-5 का एंड्राइड  OS, v7.0 (Nougat) हैं.

HDFC  बैंक के  ऑफर

कंस्ट्रक्ट: सीधे Rs.1000 रुपये का कैशबैक  (वेबसाइट , मोबाइल  साइट  और मोबाइल  एप ) मोटो G5

बैंक: HDFC बैंक

पेमेंट का तरीका: क्रेडिट कार्ड्स

डेट्स फॉर कैशबैक: 5th Apr – 6th Apr

मोटो  जी-5 आज के युग कर सबसे सस्ता एवं अच्छी क्वालिटी का एक सुन्दर फोन हैं जिसका इस्तेमाल करने में काफी सुविधा एवं सहूलियत रहती हैं इसके फीचर इतने बढ़िया हैं कि इसको देखते ही इस्तेमाल करने का मन करता हैं. इस फोन का इस्तेमाल हर वर्ग का आदमी चाहे वह अधिक उम्र का हो या कम उम्र का . कम पढ़ लिखा व्यक्ति भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता हैं. छात्र छात्राओं की तो यह विशेष प्रसंद हैं .यह फोन कम वजन का एवं सुन्दर फोन हैं.

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.