Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा पुलिस ने बरबाद किया जहरीली शराब का जखीरा

एटा|
उत्तरप्रदेश में कच्ची शराब रुकने का नाम नही ले रही है जबकि इस कच्ची व जहरीली शराब से प्रदेश के उन्नाव, एटा और कई जनपदों में पूर्व में कई दर्जन लोगों की जानें जा चुकी है| एटा एसएसपी अशीष तिवारी की अगुवाई में जिले में कई बार छापेमारी कर ये शराब बरामद की गयीं|

कच्च्ची शराब के लिए जाना जाता रहा है अलीगंज

बताया जाता है कि थाना अलीगंज क्षेत्र के गाँव टपुआ और हतसारी गाँव कच्ची व जहरीली शराब को लेकर लम्बे समय से विख्यात रहा है। एसएसपी अशीष तिवारी ने जनपद में जुआ,सट्टा, और कच्ची शराब पर लगाम कसने के लिए वो अपने अधीनस्थों को लेकर लगातार अभियान चलाते रहते है। आज उन्होंने आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची शराब माफियाओ के यहां छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरणों व हज़ारों लीटर लहन को नष्ट कराकर सैकड़ो लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद कर 1 शातिर आरोपी पवन उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

ले चुका है कईं जानें

  • लोगो की मानें तो लगभग 2 बर्ष पूर्व इसी कच्ची जहरीली शराब ने लगभग 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की इस जहरीली शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है |
  • इसी को लेकर एटा एसएसपी अशीष तिवारी समय समय पर इन जहरीली कच्ची शराब माफियाओ पर नकेल कसते रहते है और यदि लोगों की मानें तो जब इस एसएसपी ने जिले की कमान संभाली है तब से जहरीली कच्ची शराब व जनपद में हर तरीके के अपराधों में भारी कमी आई है।
  • सीओ अलीगंज अजय भदौरिया सहित भारी मात्रा में पुलिस बल व आबकारी अधिकारी ने छापामार कार्यवाही करए हुए शराब बनाने की कई भट्टियों को नष्ठ कराकर भारी मात्रा में जहरीली व कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।
  • वहीँ हजारो लीटर लहन को नष्ठ कराकर सैकड़ों लीटर कच्ची व जहरीली शराब को बरामद कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही इस एसएसपी की छापामार कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब माफियाओ में भारी हड़कंप मच गया है।