Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बंगाल की खाड़ी में बने स्टीम के कारण, यूपी में 40 घंटे तक नहीं थमेगी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रहे झमाझम बारिश का कहर अभी 40 घंटे तक थमने का नाम नहीं लेगा l वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम तेजी के साथ यूपी से होकर नार्थ एमपी की ओर बढ़ रहा है जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 500 किमी के दायरे में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित आसपास के हिस्सों में बारिश का ये दौर अगले 40 घंटे लगातार जारी रह सकता है l

मौसम विशेषज्ञ डीपी दुबे का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना यह लो प्रेशर एरिया प्रयागराज से नार्थ एमपी की ओर जा रहा है l उन्होंने बताया कि इसका असर आसपास के 500 किलोमीटर के दायरे में होता है l इसलिए इसका प्रभाव सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि यूपी के साथ-साथ बिहार और मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से पर भी पड़ेगा l

लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि 5 साल बाद सितंबर माह में लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 40 जिलो में भारी बारिश देखने को मिल रहा है l वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के अंदर औसत अनुमान 7.6 मिमी से 5 गुना ज्यादा 33.1 मिमी बारिश हुई है l