Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रंप का विवादित बयान, कहा- 10 दिन में अफगानिस्तान को खत्म कर सकते हैं

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड के एक विवादित बयान से अफगानियों में रोष उतपन्न हो गया है। दरअसल,  ट्रंप ने दावा किया कि वह चंद दिनों में ही धरती से अफगानिस्तान का नामोनिशान मिटा सकते हैं, लेकिन इसके बजाए वह बातचीत को तरजीह देते हैं। उनके इस बयान से अफगानिस्तान में नाराजगी फैल गई और इस विचित्र टिप्पणी पर उसने स्पष्टीकरण मांगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से ओवल कार्यालय में सोमवार को मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा, “अगर मैं उस युद्ध को जीतना चाहता, तो अफगानिस्तान धरती से मिट जाता। यह 10 दिनों में खत्म हो जाएगा, लेकिन मैं एक करोड़ लोगों को नहीं मारना चाहता।”

ट्रप ने कहा, “हम 19 साल से वहां हैं और हमने पुलिसकर्मियों के रूप में काम किया है, सैनिकों की तरह नहीं। अगर हम सैनिकों की तरह काम करना चाहते तो हम इसे एक हफ्ते, 10 दिनों में समाप्त कर सकते थे। लेकिन मैं ऐसा रास्ता नहीं अपनाना चाहता। यही वजह है कि हम स्वयं को वहां से निकालने के लिए पाकिस्तान व अन्य के साथ काम कर रहे हैं।”

गौरतलब हो कि अमेरिका अफगान युद्ध को खत्म करने के लिए एक कूटनीतिक रणनीति का अनुसरण कर रहा है। इसके तहत कतर में अमेरिका व तालिबान में वार्ता हो रही है। इसके साथ ही वह तालिबान पर अभी भी सैन्य दबाव बनाए हुए है।

ट्रंप ने अफगानिस्तान में युद्ध की लंबी अवधि को ‘हास्यास्पद’ बताया। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान युद्ध को खत्म करने में मदद करेगा। यह टिप्पणी भी परोक्ष रूप से अफगान सरकार के लिए चुभने वाली हो सकती है।

ट्रंप की टिप्पणी के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन ने कहा, “अफगानिस्तान व अमेरिका के बीच बहुआयामी संबंधों को देखते हुए अफगानिस्तान सरकार, अमेरिका के राष्ट्रपति की टिप्पणी पर स्पष्टीकरण की मांग करती है।”