Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भूजल सुधार को लेकर वाटर सिक्योरिटी प्लान पर गंभीरता से करें काम : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को भूजल सुधार को लेकर केंद्रीय भूजल बोर्ड, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी कार्य को सही ढंग से पूरा करवाने में संबंधित विभागों के बीच में आपसी तालमेल का होना बहुत जरूरी है। भूजल में सुधार लाने के लिए सभी संभावित समाधान जैसे सोखता गडढों के लक्ष्य को पूरा करें, धान की फसल में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा दें। इसके अलावा फसल विविधिकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मल्चिंग आदि तकनीकों को अपनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए किसानों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय भूजल बोर्ड के डाटा के आधार पर अटल भूजल योजना के तहत वाटर सिक्योरिटी प्लान बनाया जाए। उन्होंने ऐलनाबाद व रानियां क्षेत्र में भूजल स्थिति सुधार को लेकर प्रत्येक गांव स्तर पर वॉटर सिक्योरिटी प्लान के तहत काम करने के निर्देश दिए। जल संरक्षण लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है, इसलिए वॉटर सिक्योरिटी प्लॉन में ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जाए।

बैठक में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे