Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Delhi News: रंगे हाथ र‍िश्‍वत लेते पकड़े जाने से बचने के ल‍िए आरोपी ने 25 हजार रुपये क‍िए टॉयलेट में फ्लश

[ad_1]

दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच ने साउथ दिल्ली के एक होटल में रेड कर एक कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंसकर्मी को घुस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार क‍िया है. बताया जा रहा है क‍ि जिस वक्त एंटी क्रप्‍शन ब्रांच की होटल में रेड हुई घुस के 50 हजार रुपए में से 25 हजार इमरान खान ने टॉयलेट में फ्लश कर बहा दिए और बाकी पैसा भी फ्लश करने से पहले उसे टॉयलेट से एन्टी करप्शन ब्रांच ने बरामद किया.

कोविड अधिकारी पीतमपुरा में केशव महाविद्यालय में बतौर लाइब्रेरियन रविन्द्र मेहरा काम करता है. पर कोविड में उसकी ड्यूटी साउथ ईस्ट जिले में कोविड अधिकारी के तौर पर थी. कोविड चालान का डर दिखाकर इस अधिकारी ने लाजपत नगर के तमाम स्पा मालिकों को धमकाना शुरू कर दिया और सबसे 1 लाख रुपये हर महीने की डिमांड करने लगा.

इसकी शिकायत लाजपत नगर के तमाम स्पा मालिकों ने एन्टी करप्शन ब्रांच से कर दी, जिसके बाद एक ट्रैप लगाकर रविन्द्र मेहरा और सिविल डिफेंसकर्मी इमरान खान को ओए होटल में रेड कर रंगे हाथों कैश के साथ दबोच लिया गया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link