Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आसमान से 1 सेकंड में आई ‘मौत’, खेत में चरते हुए अचानक मर गई 5 सौ भेड़ें

[ad_1]

एक किसान के लिए उसके खेत, जानवर सबसे कीमती होते हैं. इन्हीं के जरिए वो अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. ऐसे में अगर किसी किसान को ये पता चले कि 1 सेकंड में उसकी पांच सौ भेड़ें मर (500 Sheeps Died In Thunderstorm)गई, तो ये उसके लिए काफी बड़ा सदमा होगा. साउथ जॉर्जिया (South Georgia) में रहने वाले एक चरवाहे (Shepherd) की अचानक पांच सौ भेड़ें मर गई. जानकारी के मुताबिक़, सभी भेड़ें आसमानी बिजली की चपेट में आ गई थीं. इसके बाद से किसान का रो-रोकर बुरा हाल है.

लोकल न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरवाहे का नाम निकोलाय लेवानोव है. उसकी भेड़ों को दूसरा चरवाहा खेतों में चराने ले गया था. बारिश के मौसन में पहाड़ों पर उगी हरी घास खाती भेड़ों को क्या पता था कि उनकी मौत आसमान से आने वाली है. भेड़ें आराम से चर रही थीं कि अचानक आसमान से तेज रोशनी करते हुए बिजली गिरी. पलक झपकते ही पांच सौ भेड़ें इसकी चपेट में आ गई और वहीं के वहीं मर गईं. इस हादसे में उन्हें चरा रहा चरवाहा भी लपेटे में आ गया. हालांकि, वो सिर्फ बेहोश हुआ. उसकी जान बच गई.

500 sheeps killed in thunderstorm

सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें खेत में कई मरी भेड़ें नजर आ रही हैं. खबर है कि निकोलाय की भेड़ों के अलावा भी चार सौ अन्य भेड़ें इस हादसे में मारी गई. निकोलाय को उसकी भेड़ों की मौत की खबर फोन से दी गई, जिसके बाद से उसका बुरा हाल है. इस हादसे के बाद एरिया के किसानों ने सरकार से मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए.

500 sheeps killed in thunderstorm

हादसे को लेकर निनोट्समिंडा के डिप्टी मेयर एलेग्जेंडर मइकेलादजे ने कहा कि एरिया में ऐसा पहला मामला है. अभी तक कभी भी बिजली गिरने से इतनी भेड़ों के मरने का मामला सामने नहीं आया था. उन्होंने भरोसा दिया कि पीड़ित परिवारों को मदद जरूर दी जाएगी. लेकिन इसके लिए किसान को खुद साबित करना पड़ेगा कि एक साथ इतनी भेड़ें कैसे मरी थी. बताया जा रहा है कि ये मामला 12 अगस्त का है. अभी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link