Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सैंडविच लाने में हो गई देरी, तो ग्राहक ने गुस्से में वेटर को मार दी गोली

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ग्राहक का गुस्सा एक वेटर पर कहर बनकर टूटा। दरअसल यहां के एक पिज्जा और बर्गर रेस्तरां में एक ग्राहक ने अपना आपा खोते हुए वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि जब आपको इसके पीछे की वजह पता चलेगी, तो आप भी दंग रह जाएंगे।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

जानकारी के मुताबिक इस ग्राहक ने रेस्तरां में जाकर एक सैंडविच का ऑर्डर दिया था, जिसके बाद सैंडविच को लाने में थोड़ा देर हो गई और ऑर्डर के लिए इंतजार करने की वजह से ग्राहक गुस्से में आ गया और उसने वेटर को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक पेरिस के पूर्वी उपनगर नॉइजी-ले-ग्रैंड के इस रेस्तरां में शुक्रवार देर रात गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी।

जिसके बाद वेटर के सहकर्मियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। ग्राहक ने जिस वेटर को गोली मारी थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदूकधारी गुस्से में था, क्योंकि उसका सैंडविच तुरंत तैयार नहीं हो पाया था। जिसके कारण वह अपना आपा खो बैठा और वेटर को गोली मार दी। इस मामले के बाद बंदूकधारी ग्राहक वहां से फरार हो गया। वहीं पुलिस हत्या के इस मामले की जांच में लगी हुई है।