Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

20 रुपए भी नहीं थे पास, बदमाश कर रहे थे एक लाख 70 हजार की मांग

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर-खीरी।

| अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक को किया जान से मारने का प्रयास|

थाना ईसानगर क्षेत्र में शनिवार की रात दवा लेने जा रहे एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकुओं से कई वार कर उसे घायल कर दिया। किसी तरह से युवक ने बदमाशों के चुंगल से खुद को छुड़ाया और भागकर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जब मौके की ओर आने लगे तो बदमाश वहां से भाग निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को परिवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया भेजा और बदमाशों की खोज शुरू कर दी।

  • थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव  पकरिया निवासी रामजीवन पुत्र बाबू की अचानक देर रात तवियत बिगड़ने पर वह साइकिल से पड़ोस के गांव सरैया में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए निकला। जिसको बीच रास्ते में लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने रोक लिया।
  • बदमाशों ने युवक से 1 लाख 70 हजार रुपयों की मांग की। राम जीवन के पास पैसे न होने की बात सुनकर बदमाश हमलावर हो गए। बदमाशों ने उसपर चाकुओं से लगभग दो दर्जन बार हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान बदमाश बार बार उससे 1 लाख 70 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे। जो उसके पास नहीं थे। इसी बीच किसी तरह बदमाशों के चुंगल से निकलकर रामजीवन थोड़ी ही दूर पर स्थित अपने गांव पकरिया की ओर चीखते-चिल्लाते हुए भागा।
  • रामजीवन की चीखपुकार को सुनकर ग्रामीण उसे बचाने भागे तो ग्रामीणों को आता देख बदमाश वहां से भाग निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने रामजीवन को परिवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईलाज के लिए भेज दिया और बदमाशों की खोज शुरू कर दी, परन्तु सुबह तक पुलिस के हाँथ खाली ही रहे। इधर घायल रामजीवन का इलाज जारी है।
  • राम जीवन में बताया कि उसके पास दवा के लिए मात्र 20 रुपए ही थे। राम जीवन से न तो बदमाशों को पैसे मिले और न ही बदमाश उसकी साइकिल ले गए।
  • ऐसे में सवाल उठता है कि बदमाश किसकी तलाश में वहां खड़े थे और कौन था जो उस रास्ते से एक लाख 70 हजार रुपए लेकर निकलने वाला था। घटना के पीछे कई सवाल हैं। जिनका खुलासा पुलिस को करना है। अचानक क्षेत्र में बदमाशों की मौजूदगी से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। मामले पर एसओ ईशानगर ने बताया कि अभी घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस बदमाशों की तलाश में है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।