Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोविड-19: रद्द हुआ रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड, पहले भी दो बार हो चुका है ऐसा

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस साल होने वाले कई सारे खेल समारोह और अवॉर्ड फंक्शन भी रद्द कर दिए गए थे। इसी क्रम में अब एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड को भी रद्द कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि इस साल यह अवॉर्ड नहीं प्रदान किए जाएंगे।

इस पुरस्कार को रद्द किए जाने की जानकारी पुरस्कार देने वाली फिलीपींस की संस्था रेमन मैग्सेस अवॉर्ड फाउंडेशन की ओर से दी गई है। फाउंडेशन ने ट्वीट कर बताया है, ‘मौजूदा समय में जब कोविड 19 महामारी दुनिया को गतिहीन कर रही है, ऐसे में फाउंडेशन के पास रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड को रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।’

फाउंडेशन ने यह भी कहा है कि इससे पहले भी इस अवॉर्ड को रद्द किया जा चुका है। इससे पहले रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड को साल 1970 में वित्तीय संकट और इसके बाद 1990 में भंयकर भूकंप के कारण रद्द करना पड़ा था।