Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना का खौफ: देश में आधा हो गया ATM का इस्तेमाल

कोरोना वायरस के डर के चलते लोगों ने ATM से पैसे निकालना भी कम कर दिया है। हालत यह है कि अप्रैल में एटीएम से निकाले जाने वाले पैसों की संख्या लगभग आधी हो गई।

इस महीने में सिर्फ 1.27 लाख करोड़ रुपए ही एटीएम से निकाले गए, जबकि मार्च में लोगों ने 2.51 लाख करोड़ रुपए निकाले थे। यह जानकारी आरबीआई की ओर से जारी किए आंकड़ों में दी गई है।

इन आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में ट्रांजेक्शन की संख्या में भी गिरावट आई है। मार्च में ये संख्या 54.71 करोड़ थी, जो अप्रैल में 28.66 करोड़ हो गई। अप्रैल पहला महीना था जिसमें पूरा लॉकडाउन लागू रहा, जिसके चलते अधिकतर राज्यों में आवाजाही बंद रही और तमाम प्रतिबंध रहे।

अप्रैल में कुल कार्ड की संख्या 88.68 करोड़ रही, जिसमें से 5.73 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे और 82.94 करोड़ डेबिट कार्ड थे। मार्च में कुल कार्ड की संख्या 88.63 करोड़ थी. देश में कुल 2.34 लाख एटीएम हैं और 50.85 लाख पीओएस टर्मिनल हैं।

पीओएस मशीन से कैश निकालने की संख्या में अप्रैल में बढ़ोत्तरी हुई और 40.87 लाख पर पहुंच गई, जो मार्च में 33.69 लाख थी। पैसों की बात करें तो पीओएस मशीनों से 111 करोड़ रुपए निकाले गए, जबकि मार्च में 110 करोड़ रुपए निकाले थे।

माइक्रो एटीएम पर आधार एनेबल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करीब दोगुना होकर अप्रैल में 875.54 लाख पर पहुंच गया, जो मार्च में 344.98 लाख था।