Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

14 मई तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस : ज्योतिषाचार्य सुरेन्द्र तिवारी

 

 

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गया है। कोरोना जैसी महामारी क्यों फैलती है, इस पर ज्योतिष शास्त्र का अपना नजरिया है।


ज्योतिषाचार्य सुरेन्द्र तिवारी के अनुसार, जब से राहु ने आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश किया है, तभी से कोरोना वायरस का इस दुनिया मे संक्रमण फैला है। राहु का गोचर मिथुन राशि व आर्द्रा नक्षत्र में चल रहा है। मिथुन राशि वायु तत्व राशि होती है और आर्द्रा का अर्थ भी नमी होता है। राहु वायरस है और इसका विस्तार वायु व नमी में ही बहुत तेजी से होता है। इसलिए राहु को मिथुन राशि व आर्द्रा नक्षत्र में सबसे ज्यादा बलशाली भी माना जाता है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=215777139503843&id=100032146756323

आर्द्रा नक्षत्र के मध्य में इसका ज्यादा प्रभाव रहेगा और नक्षत्र के लास्ट में इसका प्रभाव भी कम हो जाएगा। इसका असर 14 अप्रैल से कम होना शुरू हो जाएगा। और 14 मई तक खत्म भी हो जाएगा। क्योंकि इस पीरियड में सूर्य बलशाली होगा और राहु कमजोर पड़ जाएगा।