Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश में फिर कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे है , हो जाए सावधान

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में कोरोना की लहर फिर देखने को मिल रही है आप सभी लोग मास्क और सेनिटाइजर यूज करे और डिस्टैंस बना के रखे

लखनऊ में 24 घंटे में 17 केस मिले: गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मरीज सौ के करीब व उससे ज्यादा बने हुए हैं। शनिवार को पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा 126 केस मिले है। गाजियाबाद में 46 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी तरह राजधानी लखनऊ में 17, आगरा-भदोही में 6-6 केस, मेरठ में 4 और प्रयागराज- वाराणसी में 2-2 मरीज मिले हैं। देवरिया-झांसी-प्रतापगढ़ में भी कोरोना के 2-2 केस मिले हैं मौत प्रयागराज जिले में हुई है। वहीं, इस मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ना लाज़मी है। वहीं, सरकारी आंकड़ों में अबतक 23503 के करीब मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 22 अप्रैल को एक दिन में 5,43,297 वैक्सीन की डोज दी गई है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,29,03,516 और दूसरी डोज 12,85,75,045 दी गई। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,32,44,549 और दूसरी डोज 88,30,492 दी गई है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 40,28,664 और 43,768 दूसरी डोज दी गई है। कल तक 26,68,343 प्रीकॉशन डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,02,94,377 वैक्सीन की डोज दी गई है।