Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

23 साल बाद इविवि में हुआ दीक्षान्त समारोह

 

 

प्रयागराज। पूरब का आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में 23 वर्ष बाद गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ दीक्षान्त समारोह मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षक और कुलपति को शिक्षक दिवस पर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और भाजपा के वरिष्ठ नेता पं.केशरी नाथ त्रिपाठी को मानद उपाधि से नवाजा गया।

दीक्षान्त समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि कैलाश सत्यार्थी सहित पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पं. केशरी नाथ त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में छह चांसलर मेडल एवं 113 विश्वविद्यालय मेडल प्रदान किया गया। चांसलर मेडल पाने वालों में स्नातक के दो व परास्नातक के चार विद्यार्थी शामिल रहे। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपीसिटी सहित कई आलाधिकारी शामिल रहे।

गौरतलब है कि समारोह में उ.प्र के पुलिस महानिदेशक ओ.पी सिंह को मानद उपाधि से नवाजा जाना था, लेकिन उन्होंने विरोध को देखते हुए उपाधि लेने से इंकार कर दिया, इसलिए शामिल नहीं हुए।

समारोह के दौरान इविवि छात्रसंघ नेताओं द्वारा छात्रसंघ भवन में प्रवेश किया जा रहा था एवं उनकी मांग थी कि दीक्षान्त समारोह में उन्हें भी
शामिल किया जाय। इसके साथ ही छात्रसंघ बहाली की जोरदार मांग करने के लिए वे आगे बढ़ने लगे। जिस पर प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी की।