Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन घरेलु नुस्खों से झट भाग जाएगे घर के कॉकरोच…

बारिश का मौसम चल रहा और बारिश के मौसम अक्सर सीलन रहने से कॉकरोच और झिंगर जैसे कीड़ें नजर आने लगते है घर में जमा गंदगी की वजह से भी अक्सर इस तरह की तरह की समस्याएं होने लगती है

जिसकी वजह से आप कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते है आप बाजारु चीजों का इस्तेमाल तो कॉकरोच भगाने के लिए तो करते है ही साथ ही अगर आप इन घरेलु नुस्खों को भी आजमाएगी तो इस परेशानी को तुरंत दूर कर सकते है।

आइए जानें वह कौन-कौन से घरेलु टिप्स से जिससे आप कॉकरोच जैसी दिक्कतों को दूर कर सकते है…

ये हैं घरेलू नुस्खे

  • तेज पत्ता इन चीजों के लिए बेहद असरदार होता है जिस जगह पर कॉकरोच या झिंगर जैसी दिक्कत हो तो तेज पत्तें को उस जगह पर मसलकर रख देंवे इसकी गंध से कॉकरोच का सफाया आसानी से होगा।
  • बेकिंग पाउडर और चीनी मिक्स भी आप कॉकरोच को दूर कर सकते है इन चीजों को बराबर मात्रा में मिक्स करके इस मिश्रण को कॉकरोज वाली जगह पर छिड़क देंवे चीनी का मीठा स्वाद पाकर जैसे ही कॉकरेच इसके संपर्क में आएगे तुरंत मर जाएगे।

  • लौंग की तीखी गंध से भी आप कॉकरोच का सफाया कर सकते है लौंग को पीसकर कॉकरोच वाली जगह पर डाले इसी गंध से ही कॉकरोच का सफाया आसानी से होगा।
  • बोरेक्स पाउडर के छिड़काव से ही कॉकरोच को जल्द से जल्द दूर किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से कॉकरोच को जल्द से जल्द दूर किया जा सकता है
  • केरोसिन ऑयल से भी आप कॉकरोच को दूर कर सकते है केरोसिन की तीखी गंध से कॉकरोच को दूर भागने लगते है ।