Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर की 200 दुकानें पर चलवाया बुलडोज़र, बनेगा 17 किमी लंबा फोरलेन

मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है, यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ का है जहां उन्होंने खुद 200 दुकानों पर बुलडोज़र चलवा दिया। ये उनकी नई परंपरा बताई जा रही है। इस परंपरा के अनुसार वो विकास की खातिर अपनी ही दुकानों को पर बुलडोज़र चलवा दिए।

जानकारी के मुताबिक पूरी 200 दुकानों पर बुलडोज़र चलवाया गया है। ये इसलिए किया गया क्योंकि गोरखपुर से मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक 17 किमी लंबा फोरलेन बनाया जाएगा।

इन दुकानों को इसलिए गिराया गया है क्योंकि ये फोरलेन के आड़े आ रही थी। बताया जा रहा है कि इन दुकानदारों के लिए सीएम योगी ने नई जगह की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए हैं। ये जिम्मेदारी सौंपी गई है मंदिर प्रबंधन को।

मंदिर प्रबंधन ने फैसला लिया कि मल्टीस्टोरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इन दुकानदारों को जगह दी जाएगी और साथ ही इस कॉम्प्लेक्स का मानचित्र भी अप्रूव कर दिया गया है।