Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बलरामपुर:सीएम ने कहा हम विकास के हर पैमाने पर लगातार काम कर रहे हैं

बलरामपुर |

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले का दो दिवसीय दौरा किया. इस दौरान वह ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ की पुण्यतिथि में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर जिले के विकास के बारे में जानकारी ली.
  • दौरे के आखिरी दिन उन्होंने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के सहयोग से बनने वाले एक आदिवासी छात्रावास का शिलान्यास किया.
  • सीएम योगी तुलसीपुर में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए बनने वाले छात्रावास भवन के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए. 
  • मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर में हम विकास के तमाम पैमानों पर लगातार काम कर रहे हैं, जिससे यहां पर बदलाव लगा जा सके.
  • उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बलरामपुर में केजीएमयू का एक सेटेलाइट सेंटर स्थापित किया जाएगा. वहीं आने वाले दिनों में इस मेडिकल सेटेलाइट सेंटर को राजकीय मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने का काम भी करेंगे.