Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम योगी अपनी मां से 5 साल बाद मिल कर हुए भावुक

4 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  बहुत सालो बाद मिल कर भावुक हो गए ,उत्तराखंंड दौरे के दूसरे दिन भी अपने पैतृक गांव पंचूर में ठहरे हैं। दूसरे दिन योगी अपने छोटे भाई महेंद्र बिष्ट के बेटे के मुंडन संस्कार में शिरकत करेंगे।योगी ने सबसे ज्यादा समय बच्चों के साथ बिताया और उन्हें चॉकलेट दी। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से तीन दिनों के उत्तराखंड दौरे पर हैं। मंगलवार को दोपहर बाद वे देहरादून पहुंचे, यहां से यमकेश्वर ब्लॉक स्थित बिथ्याणी में डिग्री कॉलेज में अपने गुरू अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद तीन किमी दूर अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे।

यहां सीएम योगी ने अपने परिजनों और गांववासियों से मुलाकात की। योगी ने सबसे ज्यादा समय परिवार के बच्चों के साथ बिताया। इस दौरान योगी ने बच्चों को चॉकलेट भी दी। साथ ही कई देर तक बातचीत भी की। लेकिन सबसे ज्यादा नजर सबकी योगी की अपनी 84 वर्षीय मां सावित्री देवी से मुलाकात पर टिकी हुई थी। जैसे ही योगी अपनी मां से मिले तो मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पांच साल बाद अपने बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलकर मां सावित्री देवी काफी भावुक हो गईं। इस दौरान योगी ने मां के पैर छूकर आर्शीवाद लिया। योगी भी इस समय काफी भावुक नजर आए थे। योगी के सोशल मीडिया अकाउंट में मां के साथ योगी की तस्वीर को शेयर किया गया। जिसमें सिर्फ कैप्शन सिर्फ मां लिखा था। ये फोटो देखते ही देखते जमकर वायरल हो गई।