Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिला को देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात -18 मई को सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास व उदï्घाटन

सिरसा, 16 मई।((सतीश बंसल ) उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 18 मई के सिरसा दौरे के मद्देनजर सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन विभिन्न करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत निगम के अधिकारियों को सुचारु बिजली व्यवस्था, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था एवं अन्य विभागों को भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश अजय सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री 343 करोड़ 21 लाख के 42 प्रोजेक्ट का करेंगे

उद्घाटन एवं शिलान्यास उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 मई को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के मल्टीपर्पज हॉल में करीब 343 करोड़ 21 लाख रुपये की 42 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 50 करोड़ 74 लाख रुपये के 15 प्रोजेक्ट का उदïï्घाटन करेंगे तथा 292 करोड़ 47 लाख रुपये के 27 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।