Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा

(4 मई को) चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक नौ मैच खेले हैं और उसके किसी भी गेंदबाज की किफायत दर 7.50 प्रति ओवर से कम नहीं रही है, महेश तीक्षणा ने 7.54 की औसत से गेंदबाजी की है, जबकि ड्वेन ब्रावो और मुकेश चौधरी का औसत क्रमश: 8.73 और 9.82 का रहा है।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके टीम ने जीत दर्ज की है, लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 2 ओवर के कोटे में 24 रन दिए, ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई की कमान संभालते ही सीएसके ने जीत दर्ज की है तो यह भी देखना होगा कि क्या वह जीत की लय कायम रख पाते हैं, खराब फॉर्म से जूझ रहे रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को फिर कमान सौंपी गई, जिसके बाद सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे अपनी लय बरकरार रखनी होगी।

आरसीबी के नौ मैचों में दस अंक है और वह पांचवें स्थान पर है हालांकि उसे लगातार तीन मैचों में पराजय झेलनी पड़ी, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोहली ने 53 गेंद में 58 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 170 रन ही बना सकी जो बल्लेबाजों की मददगार पिच पर कम स्कोर था. कोहली ने दस मैचों में 186 रन और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने नौ मैचों में 278 रन बनाए हैं, दोनों हालांकि अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं हैं. कोहली ने 58 रन बनाने में करीब नौ ओवर लिए, जिससे उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। दिनेश कार्तिक (दस मैचों में 218 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (सात मैचों में 157 रन) को और प्रयास करने होंगे,