Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश में कोरोना से 24 घंटे में 31 लोगों की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आ रहे है वहीं COVID-19 केसों में लगभग 25 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है, पिछले 24 घंटे में 4,79,208 कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है, अभी तक कुल वैक्सीनेशन 1,89,48,01,203 हो चुका है, पिछले 24 घंटे में 2802 लोग ठीक भी हुए हैं, इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42,544, 689 तक पहुंच गई है, मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस  के कुल 2568 नए मामले सामने आए थे।


वहीं पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने लोगों की संख्या बढ़कर 523920 पहुंच गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई, मुंबई में 100 मामले दर्ज किए गए, वहीं, परभणी में एक मरीज की मौत हुई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,65,794 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने एक बयान जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में 338 नमूनों की जांच की गयी जिसमें चार लोग संक्रमित पाये गये, उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब नौ रह गयी है.