Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

KBC के नाम पर परिवार से तीन लाख की ठगी

 

 

मुंबई। पालघर जिले के नालासोपारा में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे बिहार के एक किशोर के साथ टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर तीन लाख की ठगी हुई है। नालासोपारा पुलिस ने एक अज्ञात शख्स पर मामला दर्ज किया है।

बिहार के दरभंगा के रहने वाले मनीष देवेंद्र झा (15) ने पुलिस को बताया कि एक अगस्त को उसे एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में उसका जैकपॉट लग गया है। उसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 25 हजार रुपये भरने होंगे। मनीष ने अपनी मां से यह बात बताई, जिसके बाद मनीष ने दिए गए अकाउंट पर ऑनलाइन 25 हजार रुपये भर दिए। मनीष जब शख्स द्वारा दिए गए पते पर बांद्रा पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद मनीष नालासोपारा पश्चिम के हनुमान नगर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने चला आया। एक सितम्बर को फिर से उस शख्स ने कॉल कर जैकपॉट की रकम के लिए और 60 हजार रुपये भरने के लिए कहा। मनीष ने 60 हजार रुपये फिर भर दिए लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद मनीष को कोई भी जैकपॉट नहीं मिला। इस तरह शख्स ने लालच देकर एक अगस्त से एक सितम्बर तक मनीष से तीन लाख रुपये ठग लिये। उसने सोमवार को नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।